Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: निचलौल के मदनपुरा गांव में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान; जानें पूरी खबर

महराजगंज के निचलौल क्षेत्र में अचानक उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब चारों ओर धुंआ ही धुंआ नज़र आने लगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj News: निचलौल के मदनपुरा गांव में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान; जानें पूरी खबर

महराजगंज: जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव में बुधवार की दोपहर एक कच्चे मकान में अचानक आग लग गई। इस आग में दो मोटरसाइकिल, एक ट्रैक्टर, नकदी और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  मदनपुरा मस्जिद के पास स्थित यह मकान बरकत अली का है। इसी महीने उनके घर में उनकी बेटी की शादी होनी थी। उन्होंने अपनी बेटी के लिए नई मोटरसाइकिल खरीदी थी, जो इस आग में जलकर नष्ट हो गई। इसके अलावा घर में रखी कुछ नकदी, खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी सामान भी आग की भेंट चढ़ गए।

ग्रामीणों की तत्परता से बड़ी घटना टल गई

आग लगते ही ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी आग बुझाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर में रखा ज्यादातर सामान जल चुका था। घर के बगल में खड़ा ट्रैक्टर भी आग की चपेट में आ गया और पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

आग लगने का कारण अज्ञात

आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस घटना से बरकत अली का परिवार पूरी तरह सदमे में है, क्योंकि शादी की तैयारियों के बीच यह हादसा उनके लिए किसी बड़े संकट से कम नहीं है।

Exit mobile version