Site icon Hindi Dynamite News

अमेरिका वायुसेना के दो आधुनिक बमवर्षक विमान पहुंचे भारत, जानिये पूरी योजना

अमेरिकी वायुसेना के दो बमवर्षक बी1 विमान सोमवार से शुरू हो रहे भारत-अमेरिका वायुसेना अभ्यास का हिस्सा होंगे और ये विमान पहली बार दोनों देशों के सैन्य अभ्यास में शामिल होने वाले हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेरिका वायुसेना के दो आधुनिक बमवर्षक विमान पहुंचे भारत, जानिये पूरी योजना

नयी दिल्ली: अमेरिकी वायुसेना के दो बमवर्षक बी1 विमान सोमवार से शुरू हो रहे भारत-अमेरिका वायुसेना अभ्यास का हिस्सा होंगे और ये विमान पहली बार दोनों देशों के सैन्य अभ्यास में शामिल होने वाले हैं।

क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य के तेजी से उभरने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की सैन्य गतिविधियां बढ़ने के मद्देनजर सोमवार को यह अभ्यास शुरू हुआ।

‘कोप इंडिया’ नाम के अभ्यास में अमेरिकी ‘प्लेटफॉर्म’ में एफ-15 ई लड़ाकू विमान, सी-130 और सी-17 परिवहन विमान भी शामिल होंगे।

अमेरिकी वायुसेना की प्रशांत कमान के कमांडर जनरल के.एस. विल्सबाच ने पत्रकारों को बताया कि बी1 बमवर्षक और एफ-15 ई लड़ाकू विमान इस सप्ताह के अंत में वायुसेना अभ्यास में शामिल होंगे।

अमेरिकी सैन्य कमांडर ने वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी से भी मुलाकात की और परस्पर हित के मुद्दों तथा दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अभ्यास वायुसेना स्टेशन अर्जन सिंह (पानागढ़) कलाईकुंडा और आगरा में आयोजित किया जा रहा है।

Exit mobile version