Site icon Hindi Dynamite News

दो किमी की उजड़ी सड़क वर्षों से अधूरी, गिट्टियों पर फिसलकर चोटिल हो रहे वाहन चालक

महराजगंज जनपद के परतावल-पुरैना मार्ग आज भी बदहाल है। हरपुर महंथ से पकडी बेलहिया तक सड़क काफी जर्जर होने के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दो किमी की उजड़ी सड़क वर्षों से अधूरी, गिट्टियों पर फिसलकर चोटिल हो रहे वाहन चालक

पुरैना (महराजगंज): एक तरफ जहां सरकार गांवों से लेकर सड़कों, गलियों तक शत प्रतिशत सड़क बनाने के दावे कर रही है वहीं तमाम ऐसे स्थान भी हैं जहां वर्षों से सड़कें उजड़ी पड़ी हैं।

इसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने गोरखपुर, महराजगंज, निचलौल आदि सड़कों की पड़ताल की। महत्वपूर्ण सड़क परतावल-पुरैना मार्ग आज भी अपनी बदहाली की दास्तां बयां कर रहा है।

यही नहीं हरपुर महंथ से पकड़ी बेलहिया की सड़क तो इतनी जर्जर है जिससे वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। 
इन मार्गों की हालत खस्ताहाल
परतावल से पुरैना के बीच दो किलोमीटर की सड़क पिछले दो साल से उजड़ी पड़ी है। मात्र दो किमी की इस सड़क पर गिट्टी बिछाकर छोड़ दी गई हैं। जिससे वाहन चालक फिसलकर चोटिल भी हो रहे हैं।

कुछ ऐसा ही हाल हरपुर महंथ से पकड़ी बेलहिया का बना हुआ है। यहां भी मात्र दो किमी की दूरी पर सड़क का मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है।

इन मार्गों से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

Exit mobile version