Road Accident in Bihar: दरभंगा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक घायल

बिहार में दरभंगा जिले के मब्बी सहायक थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी तथा एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 July 2022, 2:07 PM IST

दरभंगा: बिहार में दरभंगा जिले के मब्बी सहायक थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी तथा एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी।

पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) बिरजू पासवान ने यहां बताया कि दरभंगा जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र के भालपट्टी गांव निवासी सूरज कुमार चौपाल अपने परिजनों के साथ मोटरसाइिल से गायघाट जा रहे थे।

इस दौरान मब्बी चौक के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 57 पर ट्रक ने मोटरसाइिल में टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में सूरज कुमार चौपाल (35) एवं दिलीप कुमार चौपाल (17) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 8 वर्षीय बच्ची निसु कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी। (वार्ता) 

Published : 
  • 9 July 2022, 2:07 PM IST