Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur Mahotsav: गोरखपुर महोत्सव के भव्य आगाज ने बिखेरे मनमोहक रंग, मनमोहक प्रस्तुतियां मोह रही मन

गोरखपुर महोत्सव के भव्य आगाज ने मनमोहक रंग बिखेरने के साथ ही दर्शोकों को मन को लुभाना शुरू कर दिया है। पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने महोत्सव का उद्घाटन किया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur Mahotsav: गोरखपुर महोत्सव के भव्य आगाज ने बिखेरे मनमोहक रंग, मनमोहक प्रस्तुतियां मोह रही मन

गोरखपुर: कई तरह की लोक कला और संस्कृति के रंग को समेट दो दिवसीय  गोरखपुर महोत्सव के भव्य आगाज ने मनमोहक रंगों को बिखेरते हुए पहले ही दिन दर्शकों का मन मोह लिया। मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ कलाकार कई तरह के कार्यक्रमों से यहां पेश कर रहे हैं। रामगढ़ झील के किनारे चंपा देवी पार्क में कला और संस्कृति के अनूठे संगम में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

गोरखपुर महोत्सव 2021 का उद्घाटन पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया। इस मौके पर उनके साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सदर सांसद रवि किशन, राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद, नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास, अग्रवाल कैंपियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह, महापौर सीताराम जायसवाल, मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर, आईजी राजेश मोदक डी राव, डीआईजी जोगिंदर कुमार जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर गौरव सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

इस बार गोरखपुर महोत्सव के दोनों दिन खेलों के साथ कृषि मेला, सरस मेला, विज्ञान एवं पुस्तक प्रदर्शनी, गायन-वादन, संगीत-नृत्य, कला-कविता, साहित्य समेत कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। गोरखपुर महोत्‍सव इस बार स्‍थानीय कलाकारों को समर्पित है। इस बार यहां बॉलीवुड नाइट का आयोजन नहीं किया गया है। यहां स्थानीय कलाकारों को मंच देने का प्रयास किया गया है।

इस बार दो दिवसीय गोरखपुर महोत्‍सव का आगाज पूर्वांचल का मिनी जुहू चौपाटी कहे जाने वाले रामगढ़ताल परिक्षेत्र में हो रहा है। इसलिये प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से भी यह लोगों को अलग तरीके से आकर्षित करेगा। रामगढ़ताल का खूबसूरत नजारा और दूसरी ओर चंपा देवी पार्क में होने वाले महोत्‍सव में लोककलाकारों की प्रस्‍त‍ुतियां लोगों का मन मोहेंगी। हालांकि इस बार कोविड-19 को देखते हुए 5000 लोगों की ज‍गह 1000 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है। 

 

Exit mobile version