Uttar Pradesh: बलिया में दो बच्चों की मौत, ये है वजह..

बलिया जिले के सहतवार क्षेत्र में तालाब में नहाते समय डूबने से दो ममेरे भाइयों की मौत हो गयी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 May 2020, 1:08 PM IST

बलिया: बलिया जिले के सहतवार क्षेत्र में तालाब में नहाते समय डूबने से दो ममेरे भाइयों की मौत हो गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार यादव ने सोमवार को बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के विनहा गांव में रविवार शाम सात वर्षीय प्रिंस अपने ममेरे भाई अभिषेक (आठ) के साथ गांव स्थित तालाब में नहाने गया था।

उन्होंने बताया कि नहाते समय दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (भाषा)

Published : 
  • 4 May 2020, 1:08 PM IST