Site icon Hindi Dynamite News

Twitter’s action on Kangana Ranaut: कंगना रनौत के खिलाफ ट्विटर का एक्शन, नियम तोड़ने पर हुई ये कार्रवाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ ट्विटर ने एक बड़ा एक्शन लिया है। नियमों का उल्लघंन करने पर ट्विटर ने कंगना के खिलाफ क्या कार्रवाई की, जानिये इस रिपोर्ट में
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Twitter’s action on Kangana Ranaut: कंगना रनौत के खिलाफ ट्विटर का एक्शन, नियम तोड़ने पर हुई ये कार्रवाई

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक बड़ा एक्शन लिया है। ट्विटर ने कंगना को नियमों के उल्लघंन का दोषी बताते हुए बड़ी कार्रवाई की। ट्विटर ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के कई ट्वीट्स अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिये है। कंगना रनौत के खिलाफ एक्शन लेने पर ट्विटर की ओर से बयान भी जारी किया गया है।

अमूमन हर मुद्दे पर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आजकल किसानों के मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। दो दिन पहले रिहाना के किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किए जाने के बाद कंगना रनौत लगातार किसान आंदोलन को सपोर्ट करने वालों के खिलाफ ट्वीट कर रही हैं।

कंगना रनौत के कुछ ट्वीट्स को नियमों का उल्लंघन बताते हुए ट्विटर ने उनके कुछ ट्विट को हटा दिया है। इनमें से एक एक पोस्ट में कंगना रनौत ने क्रिकेटर रोहित शर्मा और अन्य क्रिकेटर्स के बारे में वह विवादित ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने क्रिकेटर्स की तुलना 'धोबी के कुत्ते' से की थी। ट्विटर ने कहा है कि कंगना के ये ट्वीट्स उसके नियमों के खिलाफ है, जिन्हें अब हटा दिया गया है।

ट्विटर के प्रवक्ता ने कंगना के खिलाफ एक्शन पर कहा है, 'हमने उन ट्वीट्स के खिलाफ एक्शन लिया है, जो हमारी तय नीतियों का उल्लंघन करते हैं।' फिलहाल ट्विटर की ओर से कंगना के जिन ट्वीट्स को हटाया गया है, उनके स्थान पर यह लिखा दिख रहा है- यह ट्वीट अब उपलब्ध नहीं है क्योंकि यह ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करता था। 

Exit mobile version