Site icon Hindi Dynamite News

टीवी चैनलों का फिर आया सर्वे.. पढ़िये क्या 2019 में मोदी फिर बना पायेंगे सरकार

अगले साल लोकसभा के चुनाव होंगे और इससे पहले गुरुवार को देश के प्रमुख खबरिया चैनलों ने अपना-अपना सर्वे दे दिया कि वर्तमान समय में देश का मूड मोदी सरकार को लेकर क्या है? एक्सक्लूसिव खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
टीवी चैनलों का फिर आया सर्वे.. पढ़िये क्या 2019 में मोदी फिर बना पायेंगे सरकार

नई दिल्ली: 2019 के लोकसभा चुनाव में अभी एक साल का समय है लेकिन खबरिया चैनल अभी से माहौल बनाने में जुट गये हैं।

आज तक औऱ एबीपी न्यूज चैनलों ने आज देश का मूड भांपने का दावा किया और दोनों ने ही घोषित कर दिया कि इस समय जनता पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ है। दोनों चैनलों का दावा है इस समय के हिसाब से 2019 में एनडीए सरकार की वापसी तय है।

क्या कहा आज तक ने

आज तक का दावा है कि एनडीए को 309 औऱ यूपीए को 102 और अन्य को 132 सीट मिल सकती है।

एबीपी न्यूज़ का दावा

कुछ इसी तरह का दावा एबीपी न्यूज़ का है।

Exit mobile version