Site icon Hindi Dynamite News

बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़ने के लिये बनेगी सुरंग, जानिये इस खास योजना के बारे में

बिहार सरकार ने विश्वस्तरीय हेरिटेज टनल (विरासत सुरंग) के निर्माण के लिये मंगलवार को 542 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। यह सब-वे बिहार संग्रहालय को पटना संग्रहालय से जोड़ेगा । पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़ने के लिये बनेगी सुरंग, जानिये इस खास योजना के बारे में

पटना: बिहार सरकार ने विश्वस्तरीय हेरिटेज टनल (विरासत सुरंग) के निर्माण के लिये मंगलवार को 542 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। यह सब-वे बिहार संग्रहालय को पटना संग्रहालय से जोड़ेगा ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां हुई कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में निर्णय किया गया । यह प्रस्ताव राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा कैबिनेट के समक्ष रखा गया था।

पत्रकारों से बात करते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा, ‘‘बिहार संग्रहालय को पटना संग्रहालय से जोड़ने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की परियोजना पहले ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को सौंपी जा चुकी है। मंगलवार को परियोजना के लिए 542 करोड़ रुपये के संशोधित बजट को मंजूरी दे दी गई।’’

उन्होंने कहा कि यह सब-वे पटना के बेली रोड पर स्थित बिहार संग्रहालय से छज्जू बाग स्थित पटना संग्रहालय को जोड़ेगा।

सिद्धार्थ ने कहा कि परियोजना 2026 तक पूरी हो जाएगी।

सोमवार को बिहार संग्रहालय स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाले मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़ने के लिए 1.5 किमी से अधिक लंबी भूमिगत सुरंग पर काम कर रही है और इसके निर्माण हो जाने पर आगंतुक एक ही टिकट पर इस सुरंग के माध्यम से दोनों संग्रहालयों को देख सकेंगे।

सरकार के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुरंग के दोनों किनारों पर दो लिफ्टों के साथ सुरंग पूरी तरह वातानुकूलित होगी। सीढ़ियां और पैदल यात्री मार्ग उन लोगों के लिए होंगे जो दूरी तय करने के इच्छुक हैं। यह आगंतुकों के लिए पर्यावरण अनुकूल पारगमन सेवासुगम, सुविधाजनक और बैटरी चालित गोल्फ कार से सुसज्जित होगी।

उन्होंने कहा कि यह अग्नि सुरक्षा और आगंतुकों की सुरक्षित निकासी के लिए सभी सुरक्षा उपायों से सुसज्जित होगा।

Exit mobile version