Site icon Hindi Dynamite News

Sports Buzz: आईटीटीएफ ने अपने टूर्नामेंट 30 जून तक निलंबित किये

अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने अपने सभी टूर्नामेंटों और गतिविधियों को कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 30 जून तक निलंबित करने का फैसला किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sports Buzz: आईटीटीएफ ने अपने टूर्नामेंट 30 जून तक निलंबित किये

बीजिंग: अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने अपने सभी टूर्नामेंटों और गतिविधियों को कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 30 जून तक निलंबित करने का फैसला किया है।
 
आईटीटीएफ की कार्यकारी समिति ने कोरोना वायरस के खतरे और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर लगे प्रतिबंधों के चलते अपने सभी टूर्नामेंटों और गतिविधियों को 30 जून तक निलंबित कर दिया है। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) और टोक्यो 2020 आयोजन समिति ने टोक्यो ओलम्पिक और पैरालम्पिक खेलों को कोरोना के कारण 2021 तक स्थगित कर दिया है।

आईटीटीएफ ने रविवार को यह घोषणा की। कार्यकारी समिति ने इसके अलावा 2020 विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप के लिए नयी तारीखों का प्रस्ताव दिया है जिसकी घोषणा आगामी सप्ताह में की जायेगी। टेबल टेनिस की मार्च 2020 तक की रैंकिंग को स्थिर कर दिया गया है।
 
टोक्यो ओलम्पिक और पैरालम्पिक खेलों की नयी तारीखें घोषित किये जाने के बाद क्वालिफिकेशन प्रक्रिया में समायोजन का फैसला बाद में किया जाएगा। आईटीटीएफ कोरोना से उत्पन्न स्थिति का आकलन करने के लिए 15 अप्रैल को अगली बैठक करेगा।
Exit mobile version