Site icon Hindi Dynamite News

Trump Tariff: ट्रंप टैरिफ भारत पर होने वाला है लागू, जानिये इसके असर को

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को टैरिफ किंग की श्रेणी में रखते हुए बीते दिनों देश पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जो बेहद नजदीक है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Trump Tariff: ट्रंप टैरिफ भारत पर होने वाला है लागू, जानिये इसके असर को

वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को टैरिफ किंग की श्रेणी में रखते हुए बीते दिनों देश पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जो बेहद नजदीक है।

मार्च का महीना खत्म होने वाला है और अप्रैल महीने के दूसरे दिन यानी 2 अप्रैल से भारत पर ट्रंप टैरिफ (Trump Tariff From 2nd April) लागू किया जा सकता है। इसका व्यापक असर कारों से लेकर जेनेरिक तक होने की संभावना है।

आयातित ऑटो और पार्ट्स पर 25% शुल्क लगाना अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग को पुनर्जीवित करने के ट्रंप के प्रयास का एक उदाहरण है। इसके अलावा फार्मा समेत कई सेक्टर पर रेसिप्रोकल टैरिफ का प्रभाव देखने को मिल सकता है और इसका असर शेयर पर भी दिख सकता है।

Donald Trump लंबे समय से भारत को टैरिफ किंग कहते रहे हैं और बीते दिनों उन्होंने भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिसके लिए 2 अप्रैल की तारीख निर्धारित की गई थी, जो बेहद नजदीक है।

 इसका असर देश के 31 अरब डॉलर के निर्यात पर देखने को मिल सकता है। कार-ऑटो पार्ट्स के साथ ही फार्मास्यूटिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और ज्वेलपी सेक्टर्स इसे लेकर सबसे ज्यादा फोकस में हैं।

वित्त वर्ष 2024 में भारत का अमेरिका को कुल निर्यात 77.5 अरब डॉलर का रहा, जबकि अमेरिका का भारत को निर्यात 40.7 अरब डॉलर रहा। अमेरिका भारत में तीसरा सबसे बड़ा निवेशक है, जिसने 2000 से अब तक कुल 67.76 अरब डॉलर का FDI किया है।

Exit mobile version