कोल्हुई(महराजगंज) गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे के कोल्हुई के पास परसौना मे सड़क किनारे एक कबाड़ की दुकान के पास ट्रक ड्राइवर अचेत अवस्था मे मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस के सहायता से अस्पताल भेजा है ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोरखपुर सोनौली हाईवे के कोल्हुई के पास परसौना मे सड़क किनारे एक ट्रक ड्राइवर अचेतावस्था अवस्था मे मिला है। बताया जा रहा है की ट्रक नंबर NL01AG8297 का ड्राइवर है।
सूचना पाकर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से व्यक्ति को अस्पताल भेजा है। मामले मे SO कोल्हुई दिनेश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति रोड किनारे अचेत पड़ा मिला है। एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया है जाँच पड़ताल की जा रहीं है

