Site icon Hindi Dynamite News

संत कबीर नगर में डिवाइडर से टकराकर जल उठा ट्रक, मची अफरातफरी

जिले के धनघटा कस्बे में मार्ग में संकेतक न बनने से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
संत कबीर नगर में डिवाइडर से टकराकर जल उठा ट्रक, मची अफरातफरी

धनघटा: संत कबीर नगर धनघटा थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर सब्जी मंडी के पास शुक्रवार की रात कलवारी की तरफ से तेज गति से आ रही एक ट्रक डिवाइडर से टकरा गई जिससे ट्रक में तुरंत ही आग लग गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आग लगते ही आग लग गई। आग लगते ही अफरा तफरी मच गई और चालक व खलासी ट्रक से कूद कर फरार हो गये।

धनघटा थाना क्षेत्र के टेम्हा के पास मंडी समिति सब्जी मंडी के सटे डिवाइडर तो बना दिया गया लेकिन उसके पहले संकेतक नहीं बनाया गया, जिसका परिणाम है 3 महीने के अंदर चार ट्रकें डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो चुकी हैं। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि डिवाइडर के पहले विभाग ने संकेतक नहीं बनाया है, इकी वजह से तेज गति से आ रही ट्रकें दुर्घटना का शिकार हो रही हैं।

Exit mobile version