गोरखपुर-सोनौली हाइवे पर दो गाड़ियों में जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत, चार लोग घायल

गोरखपुर-सोनौली हाइवे पर गाड़ियों के टकराने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत का मामला प्रकाश में आया है। इस हादसे में चार लोग घायल हो गये हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 November 2024, 12:37 PM IST

नौतनवा (महराजगंज): गोरखपुर-सोनौली हाइवे पर कोहरे के कारण दो गाड़ियां आपस में टकरा गई जिसमें एक की दर्दनाक मौत हो गई है। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोरखपुर-सोनौली हाइवे पर नौतनवां थाना क्षेत्र के संपत्तिहां चौकी के पास गोरखपुर की तरफ से आ रही टाटा सफारी गाड़ी UP58Q 2121 व सोनौली की तरफ आ रही ट्रक गाड़ी UP 21 BH 8840 जो आपस में टकरा गई।

इस सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है। इसके अलावा 4 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया है। गयासुद्दीन (35 वर्ष) निवासी सरैया गोरखपुर की मौत हो गई है। 

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते लोग 

चार लोग घायल 
हादसे में गौतम विश्वकर्मा (30 वर्ष) पुत्र बांकेलाल निवासी साथीपार थाना गीडा गोरखपुर, सुनील शर्मा (25 वर्ष) पुत्र सुग्रीव शर्मा निवासी सपया थाना गीडा गोरखपुर, शिव प्रताप सिंह (27 वर्ष) निवासी सपया थाना गीडा गोरखपुर एवम रंजीत साहनी (35 वर्ष) पुत्र निवासी साथीपार थाना गीडा गोरखपुर के घायल होने की सूचना है। 

Published : 
  • 10 November 2024, 12:37 PM IST