लखनऊ: डीसीएम व ऑटो से टक्‍कर के बाद रेस्‍टोरेंट में घुसा ट्रक, 3 की मौत

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज एक ट्रक एक डीसीएम और एक ऑटो को टक्‍कर मारने के बाद एक रेस्‍टोरेंट में घुस गया। भीषण दुघर्टना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि डीसीएम और ऑटो के परखच्‍चे उड़ गए। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 July 2019, 3:00 PM IST

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी में मंगलवार को शहीद पथ पर एक लकड़ी से भरे ट्रक ने पहले डीसीएम और फिर ऑटो में जोरदार टक्‍कर मारी। जिसके बाद अनियंत्रित ट्रक एक रेस्‍टोरेंट में घुस गया। 

यह भी पढ़ें: निगमीकरण और निजीकरण के खिलाफ ऑल इंडिया रेलवे मेन्स यूनियन ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के रायबरेली रोड के उटरेठिया मोड़ पर लकड़ी से भरा ट्रक डीसीएम और ऑटो को टक्‍कर मारने के बाद अंजली स्‍वीट एंड रेस्‍टोरेंट में घुस गया। जिसमें डीसीएम और ऑटो के परखच्‍चे उड़ गए।

दुर्घटनाग्रस्‍त ट्रक

यह भी पढ़ें: पार्षद की छत्रछाया में हुए अवैध कब्जे पर चला नगर निगम का बुल्‍डोजर

भीषण हादसे में डीसीएम और ऑटो चालकऔर रेस्‍टोरेंट के पास खड़े एक मजदूर की मौत हो गई। भीषण हादसे में ट्रक के आगे का हिस्‍सा पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया। जिसके कारण ट्रक चालक व क्लीनर काफी देर तक फंसे रहे जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।

Published : 
  • 2 July 2019, 3:00 PM IST

No related posts found.