लखनऊ में छेड़खानी से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश

यूपी के लखनऊ में एक छात्रा ने छेड़खानी से परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2024, 5:09 PM IST

लखनऊ: हॉस्टल से यूनिवर्सिटी जाते समय रास्ते में दो युवकों की छेड़खानी से परेशान होकर एक छात्रा ने डिटर्जेंट पाउडर पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र का है। यहां हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा जब हॉस्टल से यूनिवर्सिटी के लिए जा रही थी तो दो युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगे। छेड़खानी से परेशान होकर छात्रा ने आज डिटर्जेंट पाउडर पी लिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गये, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

इस मामले में पीड़िता की पिता की तहरीर पर गुडंबा थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी बाहर हैं। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी करने का प्रयास कर रही है।

Published : 
  • 25 July 2024, 5:09 PM IST