Site icon Hindi Dynamite News

त्रिपुरा: एनएलएफटी के दो उग्रवादी गिरफ्तार

त्रिपुरा में प्रतिबंधित संगठन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) से जुड़े दो उग्रवादियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
त्रिपुरा: एनएलएफटी के दो उग्रवादी गिरफ्तार

अगरतला: त्रिपुरा में प्रतिबंधित संगठन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) से जुड़े दो उग्रवादियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) ज्योतिषमान दास चौधरी ने कहा कि पुलिस के एक दल ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उत्तरी त्रिपुरा जिले के खसनाम गांव में छापा मारा और दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इन उग्रवादियों ने बांग्लादेश से घुसपैठ करने के बाद एक घर में शरण ले रखी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि उग्रवादियों की पहचान गणराम रियांग (38) और बहादुर रियांग (45) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने कहा कि उनके पास से चीनी पिस्तौल, संगठन के संबंधित कुछ पत्र और बांग्लादेशी मुद्रा जब्त की गई।

Exit mobile version