Site icon Hindi Dynamite News

Tripura: अगरतला में पकड़ा गया करोड़ों का गोल्ड, एक गिरफ्तार

त्रिपुरा के अगरतला में बीएसएफ ने करोड़ों रुपये के सोने की छड़ें बरामद की और वाहन चालक नजरुल इस्लाम को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tripura: अगरतला में पकड़ा गया करोड़ों का गोल्ड, एक गिरफ्तार

अगरतला: त्रिपुरा के अगरतला में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाकर शेखरकोट बाजार में एक पिकअप वैन से 1.32 करोड़ रुपये मूल्य की दो सोने की छड़ें बरामद की और वाहन चालक नजरुल इस्लाम को गिरफ्तार किया।

यह जानकारी बीएसएफ ने रविवार को यहां दी। 

बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर के अनुसार, सुरक्षा बलों ने सिपाहीजाला जिले के अंतर्गत सीमावर्ती शहर के सोनामुरा से अगरतला जा रही वाहन में विदेश-निर्मित सोने की छड़ों की तस्करी के बारे में सूचना प्राप्त होने पर शनिवार को इस वैन को रोका था। (वार्ता)

Exit mobile version