लखनऊ विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्रों का जबरदस्त प्रदर्शन, नारेबाजी के बाद पुलिस ने लिया हिरासत में

कोरोना काल में परीक्षा कराने पर अड़े लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ समाजवादी पार्टी छात्र सभा का गुस्सा फट पड़ा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 June 2020, 3:01 PM IST

लखनऊलखनऊ विश्विद्यालय द्वारा परीक्षा कार्यक्रम घोषित किये जाने के विरोध में समाजवादी छात्रसभा ने प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम 7 जुलाई से घोषित कर रखा है। इसी को वापस लेने की मांग छात्र कर रहे हैं। वहीं ये भी मांग है की सभी स्टूडेंट्स को बगैर परीक्षा कराये ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाये और पहले से जमा किये गये परीक्षा शुल्क को वापस किया जाये।

प्रदर्शनकारी छात्रों को पहले लखनऊ पुलिस ने समझाने-बुझाने का प्रयास किया मगर बात बनने पर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया।

Published : 
  • 29 June 2020, 3:01 PM IST