Site icon Hindi Dynamite News

बिना अनुमति काटे गए पेड़, थाने पर भी नहीं हुई सुनवाई, वन विभाग ने भी झाड़ा पल्ला

महराजगंज जनपद में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के तमाम मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पनियरा थाना अंतर्गत ग्राम रतनपुरवा में सामने आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिना अनुमति काटे गए पेड़, थाने पर भी नहीं हुई सुनवाई, वन विभाग ने भी झाड़ा पल्ला

पनियरा (महराजगंज): पनियरा थाना क्षेत्र में पेड़ों की कटान का एक मामला सामने आया है। ग्रामसभा रतनपुरवां टोला लौकियावान्ह निवासिनी ने इसकी शिकायत थाने पर की किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई।

वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि यह सीमा क्षेत्र महराजगंज के अंतर्गत नहीं आता है। बहरहाल पेड़ों की कटान बदस्तूर जारी है। 

यह रहा पूरा मामला 
पनियरा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा रतनपुरवां टोला लौकियावान्ह निवासिनी अमरावती पत्नी स्व. रामवचन ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि बागीचे में आम, बडहर, सागौन, कटहल, नीब, जामुन के पेड लगे हैं। मेरे पट्टीदार बुधवार से पेड़ काट रहे हैं।

अब तक कुल नौ पेड़ काटे भी जा चुके हैं। इसकी शिकायत थाने पर की गई किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। 
बोले जिम्मेदार
इस संबंध में वन विभाग के डीएफओ नवीन कुमार शाक्य का कहना है कि पनियरा बेल्ट गोरखपुर की सीमा में आता है। 

Exit mobile version