Site icon Hindi Dynamite News

Travel Tips: गर्मियों की छुट्टियों में करना है एंजाॅय तो एक्सप्लोर करें भारत के ये खूबसूरत हिल स्टेशन

गर्मियों की छुट्टियों को बेहद शानदार तरीके से व्यतीत करने के लिए क्सप्लोर करें भारत के ये खूबसूरत हिल स्टेशन। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Travel Tips: गर्मियों की छुट्टियों में करना है एंजाॅय तो एक्सप्लोर करें भारत के ये खूबसूरत हिल स्टेशन

नई दिल्ली: भारत में पहाड़ों, पहाड़ियों, समुद्र तटों, विदेशी जंगलों और गर्मियों में घूमने के लिए अन्य स्थान हैं जो चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत प्रदान करते हैं। गर्मियों के दिनों में अधिकांश लोगों की छुट्टियां ही रहती हैं। उन्हीं छुट्टियों को अच्छी जगह पर जाकर एंजाॅय कीजिए।

डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़िए कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप गर्मियों की छुट्टियों को बेहद शानदार तरीके से व्यतीत कर सकते हैं।

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश पहाड़ों के लिए जाने जाते हैं तो दक्षिण की कुछ जगहें अपनी सुंदरता और हरियाली के लिए जाने जाती हैं। ऐसी ही एक बहुत बेहतरीन जगह है।

गर्मियों में एक्सप्लोर करे ये खूबसूरत हिल स्टेशन

1 मुन्नार

मुन्नार केरल का एक हिल स्टेशन है, जो इड्डुक्की जिले में पड़ता है। यहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं।

जिंदगी की भागदौड़ और प्रदूषण से दूर ये जगह लोगों को अपनी ओर खींचती है। 12000 हेक्टेयर में फैले चाय के खूबसूरत बागान यहां की खासियत है। इसके अलावा यहां वन्य जीवन को करीब से देखा जा सकता है।
2 ऊटी

नीलगिरी हिल्स के बीच बसा ऊटी गर्मियों में छुट्टियां बिताने के लिए बेहतरीन जगह है। ये दक्षिण भारत के खूबसूरत हिल्स स्टेशनों में से एक है। ये इलाका ग्रामीण परिवेश से घिरा हुआ है। यहां गांव की संस्कृति की झलक देखने का मिलती है जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहती है।

ये सुरमई और खुशनमा हिल स्टेशन अपने मौसम के साथ स्वागत करता है। ऊटी में आप बॉटनिकल गार्डन, रोज गार्डन, द टी फैक्ट्री, एको रॉक, डॉलफिन्स नोज, सिम्स पार्क, अन्नामलाई मंदिर, हिडन वैली, वैक्स म्यूजियम जैसी जगहों पर घूम सकते हैं।

3 औली

औली इतना खूबसूरत है कि आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। उत्तराखंड का ये फेमस स्पॉट गर्मी और शोरगुल से दूर आपके मन को शांति देता है। ऊंचे-ऊंचे सफेद चमकीले पहाड़ों पर धुंध में लिपटे बादल, मीलों तक जमी बर्फ के प्राकृतिक नजारे पर्यटकों के मन को लुभाते हैं।

कुछ किलोमीटर में फैला हुआ ये छोटा-सा स्की-रिसोर्ट है। यहां देवदार के वृक्ष बहुतायत में पाए जाते हैं, इनकी महक यहां की ठंडी हवाओं में महसूस की जा सकती है।

माउंट आबू

माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है। माउंट आबू शहर पर्यटकों को भरपूर हलचल की गारंटी देता है और दूसरी ओर, यदि आप शांति की तलाश में हैं तो जैन मंदिरों का दौरा अवश्य करें।

त्वरित नौकायन यात्रा के लिए नक्की झील पर रुकें और आपको एहसास होगा कि यह कितना ताज़ा है।

कश्मीर

कश्मीर घाटी में गुलमर्ग, श्रीनगर और पहलगाम किसी भी पर्यटक के घूमने के लिए समय तिकड़ी हैं। गर्मियों के दिनों में घूमने के लिए वाकई ये 3 हिल स्टेशन किसी जन्नत से कम नहीं हैं।

Exit mobile version