Site icon Hindi Dynamite News

Transfer Posting in UP: यूपी में स्वास्थ्य विभाग में तबादलों में गड़बड़ी पर बवाल, सीएम योगी सख्त, मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब, जानिये ये अपडेट

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में तबादलों में गड़बड़ी को लेकर मचे बवाल की सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम ने मुख्य सचिव से मामले पर पूरी रिपोर्ट तलब की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Transfer Posting in UP: यूपी में स्वास्थ्य विभाग में तबादलों में गड़बड़ी पर बवाल, सीएम योगी सख्त, मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब, जानिये ये अपडेट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में तबादलों में गड़बड़ी पर मचे बवाल को लेकर सीएम योगी सख्त हो गये हैं। सीएम योगी ने मामले की संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से रिपोर्ट तलब की है।

सीएम योगी ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के साथ अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और संजय भूसरेड्डी को रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा दिया है। इन तीनों अधिकारियों को दो दिन में आख्या तैयार कर सीएम को रिपोर्ट देनी है।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद को पत्र लिखकर तबादलों पर सवाल उठाए थे। उनके पत्र के जवाब में अमित मोहन प्रसाद ने कहा था कि सब कुछ नियमानुसार ही हुआ है। लेकिन इसके बाद भी कई लोगों ने तबादलों में गड़बड़ी के आरोप लगाये हैं। जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी तेज होने लगी है।   

तबादलों में गड़बड़ी पर मचे बवाल के बीच में सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से रिपोर्ट तलब की है। सीएम योगी ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के साथ अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और संजय भूसरेड्डी को रिपोर्ट तैयार कर दो दिन में आख्या पेश करने को कहा है।

स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ, सीएमएस, डाक्टर्स तथा पैरा मेडिकल स्टाफ के तबादलों में गड़बड़ी को लेकर डाक्टर व कर्मचारी लामबंद हो गए हैं।

प्रांतीय चिकित्सा सेवा (पीएमएस) एसोसिएशन ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। गड़बड़ी को लेकर पैरामेडिकल कर्मचारियों ने 14 जुलाई को प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

Exit mobile version