UP में IAS अफ़सरों के तबादले, देखिये पूरी लिस्ट

यूपी में बीती शाम IAS अफ़सरों के तबादले हुए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 November 2024, 7:31 AM IST

लखनऊ: यूपी में रविवार की देर शाम एक बार फिर राज्य में 10 आईएएस अफसरों के तबादले हुये। इस दौरान कई अधिकारियों को प्रतीक्षारत भी किया गया है। रविवार की देर शाम हुए तबादले में उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण के प्रबंध निदेशक के पद की जिम्मेदारी के साथ ही राजशेखर को कई अन्य विभाग भी सौंपे गये हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक आईएएस अनिल गर्ग को वर्तमान पद के साथ स्टेट नोडल ऑफिसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम के प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

पर्यावरण एवं जलवायु विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। अनिल कुमार थर्ड को वर्तमान पद के साथ ही यूपी शासन के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक पद की जिम्मेदारी पहले की तरह रवि रंजन के पास ही रहेगी।

Published : 
  • 11 November 2024, 7:31 AM IST