लखनऊः यूपी के लखनऊ और गौतमबुद्धनगर नगर में पुलिस कमिश्नरों की तैनाती के बाद अब यूपी सरकार ने 4 डीजी स्तर के अफसरों के ट्रांसफर कर दिये हैं। यूपी के पूर्व डीजीपी रहे जावीद अहमद के केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद अब यूपी फायर सर्विसेज का डीजी बनाया गया है।
यह भी पढ़ेंः आलोक सिंह बने नोएडा के पहले पुलिस आयुक्त, सुजीत पांडेय होंगे लखनऊ के पुलिस आयुक्त
डीजी विश्वजीत महापात्रा डीजी रूल्स एण्ड मैनुअल, डीजी जीएल मीना यूपी राज्य मानवाधिकार आयोग के डीजी पद जबकि डी एल रत्नम को डीजी मानवाधिकार यूपी पद की जिम्मेदारी दी गई है।

