Site icon Hindi Dynamite News

पंजाब रेल हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राहुल गांधी ने जताया शोक.. देखिये किसने क्या कहा..

पंजाब के अमृतसर में हृदय विदारक रेल हादसा दशहरे पर सामने आय़ा है। जिसने भी इस घटना के बारे में जहां सुना वह हतप्रभ हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पंजाब रेल हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राहुल गांधी ने जताया शोक.. देखिये किसने क्या कहा..

p.p1 {margin: 0.0px 0.0px 0.0px 0.0px; line-height: 21.0px; font: 18.0px 'Kohinoor Devanagari'; color: #1b1b1b; -webkit-text-stroke: #1b1b1b; background-color: #ffffff} p.p2 {margin: 0.0px 0.0px 0.0px 0.0px; line-height: 21.0px; font: 18.0px 'Kohinoor Devanagari'; color: #1b1b1b; -webkit-text-stroke: #1b1b1b; background-color: #ffffff; min-height: 27.0px} span.s1 {font-kerning: none}

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में हृदय विदारक रेल हादसे पर लोगों की शोक संवेदनाएं सामने आने लगी हैं। जिसने भी इस घटना के बारे में जहां सुना वह हतप्रभ हो गया।

 

 

घटना के तत्काल बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घटना पर गहरा दुख जताया है।

यह भी पढ़ें: अमृतसर में ट्रेन हादसा, 50 से अधिक की मौत, पंजाब सरकार का 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान

 

 

सभी ने ट्विटर पर शोक संवेदना प्रकट की है।

 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस घटना के बाद पंजाब के सीएम तत्काल मौके पर रवाना हो गये हैं।

 

हादसे से जुड़ी बड़ी बातें:

1. पंजाब सरकार ने मरने वाले के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।

2. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर जानकारी दी कि वे तत्काल वारदात स्थल पर जा रहे हैं। 

3. चारों तरफ चीख-पुकार और मातम का माहौल है।

4. मरने वालों की तस्वीरें विचलित करने वाली हैं।

5. राहत एवं बचाव के काम को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। 

 

हादसे के तुरंत बाद की फोटो

 

6. अमृतसर के जोडा रेलवे फाटक के पास दशहरा के कार्यक्रम के दौरान रावण का अाधा जला रावण पुतला नीचे गिर गया।

7. इससे भगदड़ मच गयी और लोग रेलवे की पटरी की ओर अचानक दौड़ पड़े। 

 

अस्पताल की तस्वीर

 

8. इसी बीच वहां से गुजर रही ट्रेन के नीचे लोग आ गये और बुरी तरह कटने लगे। 

9. मरने वालों में बच्चे और औरतें भी शामिल हैं। 

10. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version