हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को मिलेंगे इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा

हवाई यात्रा के दौरान अब यात्री इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा का लुत्फ उठा सकेंगे। टेलीकॉम रेग्युलेटर अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सरकार से हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को कॉलिंग और इंटरनेट सर्विस की सुविधा देने की सिफारिश की है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 January 2018, 12:13 PM IST

नई दिल्ली:  हवाई यात्रा के दौरान अब यात्री इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा का लुत्फ उठा सकेंगे। टेलीकॉम रेग्युलेटर अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सरकार से हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को कॉलिंग और इंटरनेट सर्विस की सुविधा देने की सिफारिश की है।

आपको बता दें कि जो मोबाइल यात्री विमान में  इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा लेने चाहते हैं उन्हें इसके लिए अलग से लाइसेंस लेना होगा। लेकिन ये भी शर्त है कि प्लेन की ऊंचाई कम से कम 3,000 मीटर या करीब नौ हजार फुट होनी चाहिए। मतलब प्लेन के उड़ान भरने के बाद एक खास ऊंचाई पर पहुंचने के बाद ही ये सर्विस मिलेगी।

TRAI का कहना है कि इस बात का खास ध्यान रखे कि  इंटरनेट सर्विस देते वक्त इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस फ्लाइट या एयरप्लेन मोड में ही हों।

Published : 
  • 20 January 2018, 12:13 PM IST