रात में आग का तांडव, गुजर रहे पेट्रोलियम वाहन, पेड़ गिरने से बाधित रहा आवागमन

महराजगंज के प्रमुख मार्गों पर खेतों में डंठल जलाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में रात में लोगों को सफर करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 April 2024, 4:22 PM IST

महराजगंजः प्रशासन के नाकों तले धड़ल्ले से रात में खेतों के डंठल जलाए जा रहे हैं। स्थिति यह बन जा रही है कि आग की लपटें सड़कों तक उठ रही हैं।

ऐसे में पेट्रोल वाहन भी रात में इन जोखिम भरे रास्तों से गुजर रहे हैं।

सड़कों के किनारे लगे पेड़ भी इस आग की लपटों में झुलस रहे हैं।

घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना खंडी चौरा में एक विशाल हरा शीशम का पेड़ अचानक भरभरा कर गिर गया।

जिसके चलते घंटों आवागमन बाधित रहा।

रात में डंठल की आग से होने वाले गंभीर हादसे को लेकर प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

Published : 
  • 23 April 2024, 4:22 PM IST