Toyota GR Supra: टोयटा ने की नई कार की घोषणा, मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च होगी गाड़ी, जानिये इसके फीचर

मशहूर कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी नई कार Toyota GR Supra की घोषणा कर दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये इस कार के फीचर्स के बारे में

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 April 2022, 7:07 PM IST

नई दिल्ली: मशहूर कार निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota ) ने अपनी नई कार (GR Supra)  की घोषणा कर दी है। इस कार को कंपनी कई नये फीचर्स के साथ मार्केट में लांच करेगी। ग्राहकों को यह कार बिक्री दो इंजन ऑप्शन में मिलेगी। रिपोर्टों में कहा गया है कि सुप्रा की इस नई जनरेशन को टोयोटा और बीएमडब्ल्यू के सहयोग से बनाया गया है। यह एक बीएमडब्ल्यू Z4 पर बेस्ड है।

रिपोर्टों के मुताबिक यह कार 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ के साथ मार्केट में आयेगी। नया गियरबॉक्स GR Supra GT, GTS और A91-MT लिमिटेड-एडिशन मॉडल में पेश किया गया है। टोयोटा ने बेहतर हैंडलिंग और रेस्पांस के लिए 3.0-लीटर GR Supra कार के स्टीयरिंग और सस्पेंशन में परिवर्तन नहीं किया गया है।

 

कंपनी का कहना है कि GR Supra में 3.0-लीटर, स्ट्रेट-सिक्स इंजन भी दिया जा रहा है। कार में डायनमिक राइड के लिए सस्पेंशन और स्टीरिंग को ट्यून किया जा सकता है। कार नए स्पोक, क्रॉस-सेक्शनल और प्रीमियम टाइटेनियम डार्क सिल्वर फिनिश के साथ लांच होगी।

टायरों की बात की जाए तो टोयटा के इस नए डिजाइन के 19-इंच एलॉय व्हील भी दिए जा रहे है, जो पहले से ज्यादा मजबूत और हल्के होने वाले है, इससे प्रति व्हील 1.2 किग्रा की हो जाती है।

Published : 
  • 30 April 2022, 7:07 PM IST