Site icon Hindi Dynamite News

संयुक्त अरब अमीरात को पहली जीत का इंतजार, अब तक चार मैच हारे

आज संयुक्त अरब अमीरात और नामीबिया के बीच 50 ओवर का मैच खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अभी तक संयुक्त अरब अमीरात एक भी मैच नहीं जीत पाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
संयुक्त अरब अमीरात को पहली जीत का इंतजार, अब तक चार मैच हारे

नई दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2023-27 का 29वां मैच आज नामीबिया (Namibia) और संयुक्त अरब अमीरात के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में नामीबिया ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें 4 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा। अंक तालिका में नामीबिया की टीम 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। इस टूर्नामेंट में संयुक्त अरब अमीरात ने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) ने अब तक 4 मैच खेले हैं। चारों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। चार हार के साथ संयुक्त अरब अमीरात की टीम अंत तालिका में आठवें स्थान पर है। 

माइकल वैन ने खेली शानदार पारी
आज खेले जा रहे मैच में नामीबिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 44 ओवर में 272 रन बना चुकी है। साथ ही टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं। अब तक टीम के स्टार खिलाड़ी माइकल वैन (Michael VAn) ने सर्वाधिक 107 रन बनाये हैं। कोटजे (Kotze) ने भी 64 रन की शानदार पारी खेली। संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से गेंदबाजी (Bowlers) करते हुए अली नसीर (Ali Naseer) ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके। वहीं जुनैद सिद्दीकी (Junaid Siddiqui) और बसील हमीद (Basil Hameed) ने एक-एक विकेट झटके। 

संयुक्त अरब अमीरात को पहली जीत का इंतजार
अब देखना होगा कि आज के मैच में संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज (Batters) खास कमाल दिखा पाते हैं की नहीं। आज का मैच संयुक्त अरब अमीरात की टीम जीतती है तो टूर्नामेंट में टीम की पहली जीत होगी। टीम को बल्लेबाजी क्रम में कप्तान मोहम्मद वसीम (Muhammad Hameed), आर्यांश शर्मा (Aryansh Sharma) और अलीशान शरफू (Alishan Sharafu) से काफी उम्मीदें हैं। ये तीनों टीम के अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं। 

 

Exit mobile version