मुंबईः महाराष्ट्र में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच सुप्रीम कोर्ट ने देवेंद्र फडणवीस सरकार के गठन को चुनौती देने वाली कांग्रेस, NCP और शिवसेना की याचिका को छुट्टी के दिन सुना था। पर कल किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया था, जिसके बाद आज कोर्ट में दूसरे दिन भी मामले की सुनवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः अजित पवार के ट्वीट का शरद पवार ने दिया करारा जवाब
आज शिवसेना की तरफ से अनिल देसाई, गजानन कार्तिकर, अरविंद सावंत सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी आज राज्यपाल को सभी विधायकों का समर्थन पत्र सौंप सकती हैं। ये पत्र अदालत में सुनवाई से पहले ही सौंपा जाएगा।
वहीं सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले एनसीपी नेता छगन भुजबल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार से बातचीत करने उनके घर पहुंचे। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा की हमारे 52 विधायक वापस आ गए हैं, एक और विधायक हमारे संपर्क में हैं।

