Site icon Hindi Dynamite News

Madhya Pradesh Political Crisis: आज सुप्रीम कोर्ट पर रहेगी सबकी निगाहें, क्या बच पाएगी कमलनाथ की सरकार?

मध्य प्रदेश मामले पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। दो जजों की पीठ भाजपा की याचिका पर सुनवाई करेगी। इससे पहले सोमवार रात को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन से राजभवन में मुलाकात की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Madhya Pradesh Political Crisis: आज सुप्रीम कोर्ट पर रहेगी सबकी निगाहें, क्या बच पाएगी कमलनाथ की सरकार?

भोपालः मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक के बीच अब सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई पर टिकी हुई हैं।

यह भी पढ़ेंः India Fights Corona- यूपी पुलिस को मिली खुली छूट, कोरोना वायरस पीड़ित ने इलाज में बरती लापरवाही तो..

राज्यपाल लालजी टंडन ने सोमवार को फिर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि वे मंगलवार को विधानसभा में बहुमत साबित करें, नहीं को यह माना जाएगा कि सरकार बहुमत में नहीं है। लालजी टंडन  ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्होंने सोमवार को बहुमत साबित करने के लिए कहा था, लेकिन उसकी भी अनदेखी की गई। राज्यपाल ने अपने पत्र में तल्ख टिप्पणियां भी की हैं।

यह भी पढ़ेंः Political Crisis of MP- राज्यपाल ने CM कमलनाथ को भेजा फ्लोर टेस्ट का खत, कहा..

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से सोमवार को विधानसभा में बहुमत साबित नहीं करने के बाद उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है। इसमें अनुरोध किया गया है कि अदालत सरकार को बारह घंटे में बहुमत साबित करने के आदेश दे।

इस बीच बंगलूर में मौजूद त्यागपत्र दे चुके कांग्रेस के लगभग 22 विधायकों ने आज बंगलूर में मीडिया से सामूहिक रूप से बात की। इन्होंने कहा कि उन्हें बंधक नहीं बनाया गया है। वे स्वेच्छा से आए हैं और सभी मौजूदा कमलनाथ सरकार से संतुष्ट नहीं हैं।

Exit mobile version