Site icon Hindi Dynamite News

Narada Scam: TMC कार्यकर्ताओं ने CBI दफ्तर के बाहर की पत्थरबाजी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

नारदा स्टिंग मामले में सोमवार को सुबह सीबीआई की टीएमसी के कुछ नेताओं की गिरफ्तारी के बाद मामला और ज्यादा गड़बड़ हो गया है। टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने CBI दफ्तर के बाहर पत्थरबाजी की। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Narada Scam: TMC कार्यकर्ताओं ने CBI दफ्तर के बाहर की पत्थरबाजी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कोलकाताः नारदा स्टिंग मामले में सोमवार को लिए गए सीबीआई के एक्शन के बाद बंगाल की राजनीति फिर गरमा गई है।

सोमवार को सीबीआई ने टीएमसी के मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई के नारदा घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के चार नेताओं को गिरफ़्तार करने के बाद तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने कोलकाता में सीबीआई दफ़्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हालात इस कदर बेकाबू हुए कि यहां पर पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज किया। तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा की ओर से ये बदले की कार्रवाई की जा रही है। केंद्र के इशारे पर एजेंसी टीएमसी के नेताओं के खिलाफ एक्शन ले रही है। टीएमसी के समर्थक राज्यपाल पर पक्षपातपूर्ण आचरण करने के आरोप लगा रहे हैं।

दूसरी ओर, टीएमसी के एमपी अभिषेक बनर्जी ने सभी से शांति की अपील करते हुए कहा कि कोर्ट पर पूरा भरोसा है। 

बता दें कि नारदा स्टिंग मामले में सीबीआई द्वारा मंत्री सुब्रत मुखर्जी, मंत्री फिरहाद हकीम, पूर्व मेयर शोभन चटर्जी और एमएलए मदन मित्रा को गिरफ्तारी के बाद राज्य की सीएम ममता बनर्जी सीबीआई के निजाम पैलेस स्थित कार्यालय में पहुंची हैं और निजाम पैलेस के कार्यालय में हैं।

Exit mobile version