नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के महानिदेशक पद का आज कार्यभार ग्रहण कर लिया। तिवारी नियुक्ति के पहले खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों विभाग में संयुक्त सचिव थे। वर्ष 1991 बैच के आईएएस अधिकारी तिवारी पूर्व में असम सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रवंधन तथा सामान्य प्रशसन विभाग में प्रधान सचिव के पद पर भी थे। (वार्ता)