Site icon Hindi Dynamite News

Tech News: लोकप्रियता के साथ-साथ बढ़ी TikTok की चुनौतियां, सरकार के साथ पूर्ण सहयोग करने को हुई तैयार

सोशल मीडिया के इस नये माध्यम से लोग अपना जलवा संसार भर में बिखेर रहे हैं लेकिन चिंता की बात ये है कि कई लोग इसका दुरुपयोग भी कर रहे हैं। जिससे कई बार लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल ले रहे हैं। जब ऐसी खबरें मीडिया में आती हैं तो जाहिर तौर पर सरकार अपना काम करती है औऱ सोशल मीडिया से जुड़ी इन कंपनियों को सतर्क करती है। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tech News: लोकप्रियता के साथ-साथ बढ़ी TikTok की चुनौतियां, सरकार के साथ पूर्ण सहयोग करने को हुई तैयार

बेंगलुरु: फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के जमाने में अगर हम तुलनात्मक तौर पर देखें तो इधर हाल के दिनों में TikTok  भारत में काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। 

सोशल मीडिया के इस नये माध्यम से लोग अपना जलवा संसार भर में बिखेर रहे हैं लेकिन चिंता की बात ये है कि कई लोग इसका दुरुपयोग भी कर रहे हैं। जिससे कई बार लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल ले रहे हैं। जब ऐसी खबरें मीडिया में आती हैं तो जाहिर तौर पर सरकार अपना काम करती है औऱ सोशल मीडिया से जुड़ी इन कंपनियों को सतर्क करती है। 

ऐसे में कंपनियों की जवाबदेही भी बढ़ जाती है। TikTok प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग न हो इसके लिए इस कंपनी ने भारत की सरकार के साथ मिलकर काम करने का मन बनाया है ताकि यह माध्यम लोगों के लिए और ज्यादा उपयोगी बन सके। 

आपत्तिजनक कंटेंट पर निगरानी और नियंत्रण
डाइनामाइट न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि टिकटॉक कई बिंदुओं पर एक साथ काम कर रहा है जैसे- किसी भी तरह के आपत्तिजनक कंटेंट से असहमति, इनको रोकने के लिए निगरानी टीम बनाना इस साल के आखिर तक TikTok अपनी इस निगरानी टीम में एक हजार से ज्यादा लोगों को शामिल करने जा रहा है।

क्या है टिकटॉक
यह तकनीक की दुनिया का एक ऐसा “शॉर्ट वीडियो एप” है जिसने बेहद कम समय में लोकप्रियता की नई मंजिल को छुआ है। इसकी मदद से लोग अपनी पहचान और टैलेंट को दुनिया के सामने ला रहे हैं।

 

Exit mobile version