नवरात्र को लेकर कटरा में बढ़ी सुरक्षा

रविवार से शुरु हो रहे नौ दिन के नवरात्र उत्सव के लिए माता वैष्णोदेवी के आधार शिविर कटरा में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 September 2019, 3:06 PM IST

जम्मू: रविवार से शुरु हो रहे नौ दिन के नवरात्र उत्सव के लिए माता वैष्णोदेवी के आधार शिविर कटरा में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं।

श्राइन बोर्ड के प्रमुख कार्यकारी सिमरनदीप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के सभी इंतजाम कर लिये गये है। उन्होंने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जिला प्रशासन के साथ नवरात्र के सुचारू और सफल आयोजन के लिए विस्तृत व्यवस्था की है। (वार्ता)

Published : 
  • 27 September 2019, 3:06 PM IST