Site icon Hindi Dynamite News

Ganesh Chaturthi: गणेश उत्सव के लिए मुंबई में कड़ी सुरक्षा व्यस्था, 13,700 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात, कई प्रतिबंध लागू

मुंबई में गणेश उत्सव के दौरान सुरक्षा के लिए 13,750 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो मंगलवार से शुरू हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ganesh Chaturthi: गणेश उत्सव के लिए मुंबई में कड़ी सुरक्षा व्यस्था, 13,700 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात, कई प्रतिबंध लागू

मुंबई: मुंबई में गणेश उत्सव के दौरान सुरक्षा के लिए 13,750 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो मंगलवार से शुरू हो रहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों में 11,726 कांस्टेबल, उप निरीक्षक से लेकर सहायक आयुक्त स्तर तक के 2,024 अधिकारी और 15 उपायुक्त शामिल हैं।

अधिकारी ने कहा,'पुलिस कानून-व्यवस्था की किसी भी समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।'

यातायात पुलिस द्वारा जारी अधिसूचना में मुंबई में वाहनों के सुचारू आवागमन के लिए कई उपाय किये गए हैं, जिनमें कुछ दिनों तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध भी शामिल है।

Exit mobile version