Site icon Hindi Dynamite News

Tiger Death: कर्नाटक में कार की चपेट में आकर बाघ की दर्दनाक मौत

मैसूर के वन क्षेत्र में एक कार की चपेट में आने से सड़क पार कर रहा एक नर बाघ मारा गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tiger Death: कर्नाटक में कार की चपेट में आकर बाघ की दर्दनाक मौत

मैसूर: मैसूर के वन क्षेत्र में एक कार की चपेट में आने से सड़क पार कर रहा एक नर बाघ मारा गया। एक वन विभाग अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वन संरक्षक मालती प्रिया के अनुसार, दुर्घटना रविवार रात करीब 11 बजे मैसूर-नंजनगुड रोड पर मंडाकल्ली हवाई अड्डे के पास हुई। टक्कर लगने के बाद डेढ़ साल के बाघ की मौके पर ही जान चली गई।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेस-वे पर करीब चार महीने में 100 लोगों की मौत

प्रिया ने बताया कि वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है और कार को जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: बागपत में खेतों की कंटीली तारों में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने पकड़ा

वर्ष 2023 की गणना के अनुसार कर्नाटक में बाघों की संख्या 563 है।

Exit mobile version