Site icon Hindi Dynamite News

अत्याधुनिक कैमरे से लैस होगा ठूठीबारी कस्बा, व्यापारिक संगठन करेगा सहयोग

ठूठीबारी कस्बे में कुल 117 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। किंतु क्वालिटी ठीक न होने के कारण पुलिस की पड़ताल में यह बाधक साबित होते हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अत्याधुनिक कैमरे से लैस होगा ठूठीबारी कस्बा, व्यापारिक संगठन करेगा सहयोग

ठूठीबारी (महराजगंज): ठूठीबारी कस्बे में लगे पुराने 117 सीसीटीवी कैमरों को हटाकर अब उच्च क्वालिटी के कैमरे लगाने की मुहिम (Campaign) व्यापारियों ने तेज कर दी है। बाॅर्डर सीमा होने के कारण यह क्षेत्र अक्सर चर्चा में बना रहता है। थानाध्यक्ष ने पहल की तो व्यापारिक संगठनों ने भी हरसंभव सहयोग (Collaboration) के लिए हाथ आगे बढा दिए हैं। 
यहां अनिवार्य हैं कैमरे
ठूठीबारी नौतनवा तिराहा, झरही नदी बाईपास तिराहा, चन्ने चैराहा, शांतिनगर, कालीगंज आदि स्थानों पर अपराध की वारदातों अक्सर सुनने को मिलती हैं। इसके अलावा गलियों में भी अब कैमरे लगाने की पहल प्रारंभ होती दिखाई दे रही है। 

क्या कहते हैं व्यापारी 
व्यापारिक संगठन के सदस्य भवन गुप्ता, आकाश कश्यप, विनोद मद्देशिया, राजू कसौधन, अमित गुप्ता, दिनेश रौनियार व्यापार मंडल अध्यक्ष, श्रीलाल निगम, धर्मेन्द्र जायसवाल, श्रीश्री मद्देशिया, बंटी जायसवाल आदि ने बताया कि क्षेत्र में चोरियों के वक्त सीसीटीवी फुटेज साफ नहीं आती है। इस कारण भी उच्च क्वालिटी के कैमरे पुलिस के साथ ही हम लोगों के लिए कारगर साबित होंगे।
बोले थानाध्यक्ष 
ठूठीबारी थानाध्यक्ष नीरज राय ने बताया कि हमारी अधिकतर जांच पड़ताल सीसीटीवी फुटेज पर निर्धारित होती है। ऐसे में व्यापारियों का नए कैमरे लगाने में काफी सहयोग मिल रहा है। निश्चित ही इससे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा। 

Exit mobile version