ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का दमदार पोस्टर आया सामने.. देखें तस्वीरें

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। अब इस मूवी का नया धांसू पोस्टर सामने आ गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 October 2018, 6:10 PM IST

मुंबई: यशराज बैनर तले बनने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है। रिलीज हुए पोस्टर में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख के अलावा ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की पूरी कास्ट नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: सपना चौधरी को तमंचा दिखाना पड़ा भारी.. जड़ा झन्नाटेदार थप्पड़!

इस फिल्म के कई पोस्टर पहले भी रिलीज किए जा चुके हैं। इस नए पोस्टर में नजर आ रहे सभी कलाकार जंग लड़ने के लिए अपनी पोजीशन में खड़े दिखाई दे रहे हैं। यह नया पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: प्रियंका और निक की शादी की डेट हुई तय, जानिये.. कार्यक्रम का पूरा विवरण

फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के जरिए फ़िल्मी पर्दे पर अमिताभ बच्चन और आमिर खान की जोड़ी पहली बार दिखी देंगी। फिल्म दीवाली के खास मौके पर 8 नवंबर को र‍िलीज हो रही है। इस फिल्म को विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया है। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का पहला गाना ‘वश्मल्ले’ रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। उम्मीद है कि दर्शक इस मूवी को काफी पसंद करने वाले हैं। 

Published : 
  • 19 October 2018, 6:10 PM IST

No related posts found.