Bihar: सारण में भीषण सड़क हादसा, हाईवा की चपेट में आने से तीन साल के बच्चे की मौत

बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में शनिवार को हाईवा की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 June 2022, 6:47 PM IST

छपरा: बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में शनिवार को हाईवा की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मदारपुर गांव निवासी इरशाद खान का तीन वर्षीय पुत्र एहसान अपने घर के समीप मुख्य पथ पर खेल रहा था। इस दौरान एक अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आ जाने से एहसान की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद हाईवा का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया (वार्ता) 

Published : 
  • 11 June 2022, 6:47 PM IST