Site icon Hindi Dynamite News

Kaimur: 3 लोगों की मौत, 20 घायल, सभी थे यूपी के निवासी, जानें मामला

बिहार के कैमूर में यूपी के तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में 20 लोग घायल भी हुए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kaimur: 3 लोगों की मौत, 20 घायल, सभी थे यूपी के निवासी, जानें मामला

कैमूर: जिले में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों यूपी के बाराबंकी (Barabanki) जिले के रहने वाले थे। इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। दरअसल, गया (Gaya) में पिंडदान कर लौट रही बस चालक को नींद की झपकी आ गई। इसके चलते बस खड़े हाईवा में जा घुसी। 

सुबह 5 बजे हुआ हादसा 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक आज सुबह करीब 5 बजे पुसौली (Pusholi) के पास NH-2 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। गया से पिंडदान कर यूपी के बाराबंकी लौट रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खड़े हाइवा में जा घुसी। बस चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके चलके यह घटना घटी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

राजरानी पाल ने दी जानकारी
घटना की सूचना मिलते ही NHAI की टीम और स्थानीय पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को आनन-फानन में मोहनिया अनुमंडल अस्पताल (Mohaniya Hospital) पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। घायल तीर्थयात्री राजरानी पाल ने बताया कि हम लोग घर से तीर्थ यात्रा पर निकले थे। बनारस के विश्वनाथ मंदिर (Vishwanath Temple), सारनाथ मंदिर (Sarnath Temple) फिर गया से पिंडदान करने के बाद लौट रहे थे। आज कैमूर जिले के मोहनिया NH-2 के पास पुसौली में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बहुत सारे लोग घायल भी हुए हैं। 

NHAI की टीम ने भेजा एंबुलेंस
NHAI की तरफ से सूचना मिली कि एनएच पर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसके बाद तत्काल NHAI की टीम ने एंबुलेंस भेजा। मौके से सभी घायलों को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया। इनमें तीन की मौत हो गई। दो दर्जन लोग घायल हैं। सभी का इलाज (Treatment) मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। 

Exit mobile version