Site icon Hindi Dynamite News

सड़क हादसे में चकमा परिषद के दो सदस्यों सहित तीन लोगों की मौत

मिजोरम में चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के दो मौजूदा सदस्यों सहित कम से कम तीन लोगों की सोमवार तड़के आइजोल के बाहरी इलाके में सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सड़क हादसे में चकमा परिषद के दो सदस्यों सहित तीन लोगों की मौत

आइजोल: मिजोरम में चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के दो मौजूदा सदस्यों सहित कम से कम तीन लोगों की सोमवार तड़के आइजोल के बाहरी इलाके में सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उनकी कार एक खाई में गिर गई। हादसे में दो अन्य लोग घायल भी हो गए।

पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, हादसा तड़के तीन से चार बजे के बीच हुआ जब परिषद के सदस्य मुख्यमंत्री से मिलने के लिए राजधानी की ओर जा रहे थे। वे लौंगतलाई जिले में चकमा परिषद के मुख्यालय चावंगटे से आ रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि शायद वाहन चालक को झपकी आ गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

बयान के अनुसार, वाहन में पांच लोग सवार थे और हादसा मेल्थम इलाके में हुआ। कार 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई और उसमें आग लग गई। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान जिला परिषद (एमडीसी) के सदस्य चरण सिंह चकमा (38) तथा मोहेश बोरान चकमा (40) और बोरोइतुली से ग्राम परिषद के सदस्य थेबानोसंद्रो तोंगचांग्या (46) के तौर पर हुई है। हादसे में जिला परिषद के सदस्य लखन चकमा (39) और ग्राम परिषद के सदस्य दिलीप कुमार (45) घायल हो गए।

आइजोल में चकमा हाउस के संपर्क अधिकारी कलेंद्र तोंगचांग्या ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने बताया कि चरण सिंह चकमा वाहन चला रहे थे। वे लोग रविवार शाम आइजोल जाने के लिए निकले थे। पोस्ट मार्टम के बाद शवों को आइजोल के चकमा हाउस लाया जाएगा और फिर वहां से उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा।

Exit mobile version