Site icon Hindi Dynamite News

हिमाचल प्रदेश के ऊना में आग में झुलसकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के कैलुआ गांव में एक झोपड़ी में लगी आग में झुलसकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हिमाचल प्रदेश के ऊना में आग में झुलसकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के कैलुआ गांव में एक झोपड़ी में लगी आग में झुलसकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

घटना रविवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुई।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में सुमित्रा देवी (25) और उनका नौ महीने का बेटा अंकित शामिल है। इसके अलावा घटना में नैना नामक पांच साल की बच्ची की भी मौत हुई है। तीनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी थे।

राज्य आपात संचालन केंद्र के अनुसार सुमित्रा देवी का पति विजय शंकर घटना में गंभीर रूप से झुलस गया, उसे इलाज के लिए पीजीआई, चंडीगढ़ ले जाया गया है। आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आग लगने की एक अन्य घटना में हमीरपुर जिले के चकमोह गांव में तीन मकान जलकर नष्ट हो गये। उन्होंने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि बड़सर इलाके में रविवार देर रात लगी आग में लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई और तीन परिवारों के मकान जल गए।

स्थानीय विधायक इंद्रदत्त लखनपाल मौके पर पहुंचे और तीनों परिवारों को सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

Exit mobile version