Three Girls Drowned in Chambal River: चंबल नदी में डूबी तीन बच्चियां, दो के शव बरामद, तीसरे की तलाश जारी

चंबल नदी में तीन बच्चियों के डूबने की खबर सामने आई है। जिसमें से दो की लाश मिल गई है और एक तलाश जारी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 April 2022, 1:22 PM IST

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में तीन नाबालिग बच्चियां चंबल नदी में नहाते समय डूब गईं, जिसमें से दो के शव नदी से निकाल लिए गए है और तीसरी बच्ची की तलाश जारी है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहाँ बताया कि जिले के सबलगढ़ अनुभाग के ग्राम रऊ निवासी केवट (मल्लाह) समाज की अनुसुइया केवट (13), सुहानी केवट (13) और साधना केवट (12) कल शाम चंबल नदी के रऊ घाट पर नहाने गईं थी। इसी दौरान नहाते समय तीनों बच्चियां गहरे पानी में डूब गईं।

 हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस तथा राजस्व अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बच्चियों की तलाश में चंबल में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। देर रात दो बच्चियों के शव चंबल नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं। एक बच्ची साधना की देर रात तक गोताखोर चंबल में तलाश करते रहे हैं। 

आज सुबह से साधना की तलाश में नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है। (यूनिवार्ता) 

Published : 
  • 30 April 2022, 1:22 PM IST