Site icon Hindi Dynamite News

Punjab: मेडिकल कॉलेज के कुलपति सहित तीन डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री के व्यवहार से आहत बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डाॅ राज बहादुर ने शनिवार को त्यागपत्र दे दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Punjab: मेडिकल कॉलेज के कुलपति सहित तीन डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

फरीदकोट: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री के व्यवहार से आहत बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डाॅ राज बहादुर ने शनिवार को त्यागपत्र दे दिया। इसके साथ ही उनके सचिव, अमृतसर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और चिकित्सा अधीक्षक ने भी त्यागपत्र दे दिया है।

यह भी पढ़ें: Govt Jobs: PPSC ने निकाली Group B के लिए बपंर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट का दौरा करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा निरीक्षण के दौरान एक वार्ड में बेड पर फटा-पुराना गद्दा बिछा देखकर नाराज हो गए थे।

इस दौरान उनके साथ मौजूद बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के कुलपति डाॅ राज बहादुर को उन्होंने इस गद्दे पर लेटने को कह दिया और न चाहते हुए उन्हें गद्दे पर लेटना पड़ा। (वार्ता)

Exit mobile version