Site icon Hindi Dynamite News

देहरादून में IMA की ग्रुप सी परीक्षा में ब्लू टूथ से नकल करते पकड़े गये तीन युवक

उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आयोजित ग्रुप सी की परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस से नकल करते तीन युवकों को पकड़ लिया गया। तीनों हरियाणा के निवासी हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देहरादून में IMA की ग्रुप सी परीक्षा में ब्लू टूथ से नकल करते पकड़े गये तीन युवक

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आयोजित ग्रुप सी की परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस से नकल करते तीन युवकों को पकड़ लिया गया। तीनों हरियाणा के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें: हिमस्खलन में फंसे 7 और पर्वतारोहियों केे शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हुई

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को आईएमए में आयोजित ग्रुप सी परीक्षा के दौरान, ब्लूटूथ से नकल करते हुए तीन लोगों को आर्मी के कक्ष निरीक्षकों द्वारा पकड़ा गया। तीनों लोगों को मय उपकरण के थाना कैंट पुलिस को सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में हिमस्खलन से 10 पर्वतारोहियों की मौत, 20 अब भी लापता, बचाव अभियान जारी

इस संबंध में थाना कैंट में उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 सहित कई अन्य धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्रवक्ता के अनुसार इन नकलचियों की पहचान सुखबीर, रोहित और सरवन कुमार के रूप में की गयी है और तीनों जींद, हरियाणा के निवासी है। (वार्ता)

Exit mobile version