Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Schools: दिल्ली-NCR के 50 से ज्यादा स्कूलों में सर्च ऑपरेशन, बम की धमकी देने वालों की तलाश तेज

दिल्ली और नोएडा समेत 50 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद स्कूल और पुलिस प्रशासन अर्लट हो गए है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Schools: दिल्ली-NCR के 50 से ज्यादा स्कूलों में सर्च ऑपरेशन, बम की धमकी देने वालों की तलाश तेज

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर द्वारका के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिलने के बाद पुलिस द्वारा स्कूलों में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस की स्पेशल टीम जांच में जुट गई है। धमकी भरा मेल भेजने वालों का पता लगाया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक  राजधानी दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के 50 से ज्यादा स्कूलों को बुधवार की सुबह बम से उड़ाने की धमकी से खलबली मच गई है। धमकी स्कूलों के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर सुबह 4 बजे दी गई।

पुलिस के मुताबिक बुधवार की सुबह ईमेल और काल के जरिए बम होने की सूचना मिली। जानकारी मिलने के बाद मौके पर दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां भेजी गई हैं। 

सभी सुरक्षा उपायों के साथ पुलिस पूरे परिसर की तलाशी कर रही है। स्कूलों को खाली करा लिया गया है। राजधानी में इस तरह की सूचनाएं पहले भी आई हैं। 

पुलिस का कहना है कि स्कूल परिसर में बच्चों, टीचिंग, नान टीचिंग स्टाफ और मैनेजमेंट की सुरक्षा को देखते हुए पूरे परिसर में गहनता से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि पुलिस को अभी तक कुछ नहीं मिला है। 

50 से ज्यादा स्कूलों में धमकी भरे मेल

1. द्वारका का डीपीएस स्कूल
2. रोहिणी का डीपीएस स्कूल
3. वसंत कुंज का डीपीएस स्कूल
4. नोएडा का डीपीएस स्कूल
5. दक्षिण पश्चिम दिल्ली का डीएवी स्कूल
6. पूर्वी दिल्ली का डीएवी स्कूल
7. पीतमपुरा का डीएवी स्कूल
8. नई दिल्ली का संस्कृति स्कूल
9. मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल
10. पुष्प विहार का एमिटी स्कूल
11. नजफगढ़ का ग्रीन वैली स्कूल

इस मामले में दिल्ली पुलिस कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगह ईमेल आए हैं। इस ईमेल में कोई डेटलाइन नहीं है। पुलिस के मुताबिक एक ही ईमेल को कई जगह भेजा गया है। 

पुलिस के मुताबिक यह किसी शातिर की साजिश है। धमकी भरे ईमेल भेजने वाले ने एक ही ईमेल को एक ही समय पर कई संस्थानों और सरकारी निकायों को भेजने का प्रयास किया है। पुलिस का कहना है कि स्कूल परिसर में बच्चों, टीचिंग, नान टीचिंग स्टाफ और मैनेजमेंट की सुरक्षा को देखते हुए पूरे परिसर में गहनता से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

Exit mobile version