Site icon Hindi Dynamite News

मोबाइल हैक कर खाते से उडाए हजारों रुपए, अब डिटेल खंगाल रही साइबर पुलिस

महराजगंज जनपद के सिसवा के ग्राम बरवां द्वारिका निवासी एक व्यक्ति के खाते से मोबाइल हैक कर लाखों रुपए उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मोबाइल हैक कर खाते से उडाए हजारों रुपए, अब डिटेल खंगाल रही साइबर पुलिस

सिसवा (महराजगंज): कोठीभार थाना क्षेत्र के बरवां द्वारिका निवासी शैलेष कुमार यादव पुत्र सुभाष यादव ने साइबर क्राइम को एक शिकायती पत्र गुरूवार को दिया है।

प्रार्थना पत्र में शैलेष ने बताया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 21 मई को मेरा मोबाइल हैक कर लिया।

मेरे एयरटेल पेमेंट बैंक के खाता संख्या 1096197838 से 13 बार में कुल धनराशि 45902 हजार रूपए फर्जी ढंग से अपने खाता संख्या में हस्तांतरित कर लिए हैं।

पीड़ित  शैलेष ने बताया कि जिस खाते में पैसा भेजे गए हैं उसका नंबर 501025406987, एनएसडीएल पेमेंट बैंक लिमिटेड है, इसका आईएफएससी एनएसपीबी0000002 है।

शैलेष ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से खाते में पैसे भेज गए उसका मो नंबर 9441202965 है तथा नाम सुमन कुमार प्रदर्शित हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को पीड़ित शैलेष ने बताया कि तत्काल मैंने इसकी सूचना 1930 पर फोन कर दी जिसका क्रमांक 33105240064385 है।

कोठीभार थाने पर गया था जहां से मुझे साइबर क्राइम महराजगंज भेजा गया।

अब साइबर क्राइम को प्रार्थना पत्र दिया हूं। 

Exit mobile version