Corona in India Update: पिछले 24 घंटे में हजारों नए केस आए सामने, तेजी से बढ़ती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या

देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बीते तकरीबन एक हफ्ते के आंकड़ों को देखें तो हर दिन हजारों नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार को भी कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी तेजी आई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है देश में कोरोना मरीजों का ताजा आंकड़ा..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 May 2020, 9:58 AM IST

नई दिल्लीः देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसके संक्रमितों की संख्या 70 हजार का आंकड़ा पार कर गई है। 

 पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3604 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 70 हजार से अधिक हो गई है और इस दौरान 87 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक 22455 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और इसके कारण राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। महाराष्ट्र में 23401 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 868 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में 4786 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

Published : 
  • 12 May 2020, 9:58 AM IST