Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli News: जो रहेगा अबसेंट, वो होगा सस्पेंड; जानिये रायबरेली का ये नया नियम

रायबेरली के जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर चलाया जा रहे संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जो रहेगा आप सेंट वह होगा सस्पेंड नीति के तहत 17 सफाई कर्मियों पर कार्रवाई की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli News: जो रहेगा अबसेंट, वो होगा सस्पेंड; जानिये रायबरेली का ये नया नियम

रायबरेली: संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर एक्शन मोड में जिलाधिकारी डीएम हर्षिता माथुर नजर आ रही हैं। अभियान में लापरवाही बरतने वालों पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।

इसी कड़ी में स्वच्छता पखवाड़ा में लापरवाही पर 17 कर्मियों पर गाज गिरी है। जो एबसेंट वो सस्पेंड की नीति पर पंचायती राज विभाग काम कर रहा है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर डीपीआरओ सौम्यशील सिंह ने गांवों का औचक निरीक्षण करते हुए कहा कि जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है यह 1 से 30 अप्रैल तक चलेगा।

इसमें विभिन्न ग्राम पंचायत में पंचायती राज विभाग द्वारा नालियों की सफाई व झाड़ियां की कटाई के काम को देखा जा रहा है। ग्राम पंचायत में रोस्टर लगाकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है। जो भी सफाई कर्मचारी उपस्थित है या नहीं इसकी जांच लगातार की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि आज राही विकासखंड की 2 ग्राम पंचायत, आसाढ़ व लखियापुर में हमें शत प्रतिशत उपस्थिति मिली है। जो रहेगा अबसेंट वह होगा सस्पेंड नीति पर हमने पिछले 15 दिन के अंदर स्वच्छता पखवाड़ा चलाया है। उसमें 12 लोग सस्पेंड किए गए हैं और पांच लोगों का वेतन रोका गया है।

उसका हमारे सफाई कर्मचारी पर अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है। इस समय जिन गांवों में व्यक्तिगत निरीक्षण कर रहे हैं वहां हमें सफाई कर्मियों की शत प्रतिशत उपस्थिति मिली है।

Exit mobile version